Jivan Ke Vichar – जीवन के अच्छे विचार Jeevan Vichar

Jivan Ke Vichar – जीवन के अच्छे विचार Jeevan Vichar में आपका स्वागत है! जीवन उतार-चढ़ाव से भरी यात्रा है, और कभी-कभी हमें इसकी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। इस लेख में, हम सरल हिन्दी भाषा में विचारोत्तेजक उद्धरणों के संग्रह का पता लगाएंगे जो जीवन के ज्ञान और प्रतिबिंबों को समाहित करते हैं।

प्रसिद्ध दार्शनिकों, लेखकों और विचारकों से लेकर रोज़मर्रा के लोगों तक, ये उद्धरण अंतर्दृष्टि, दृष्टिकोण और सबक प्रदान करते हैं जो हमें अपने जीवन में प्रेरित और प्रेरित कर सकते हैं। तो, आइए Jivan Ke Vichar – जीवन के अच्छे विचार : Jeevan Vichar की दुनिया में गोता लगाएँ और उस ज्ञान की खोज करें जो हमारे जीवन को समृद्ध बना सकता है!

Jivan Ke Vichar

Jivan Ke Vichar, जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Jivan Vichar, जीवन के विचार, Jeevan Ke Vichar, जीवन के अच्छे विचार, Jivan Par Vichar, जीवन पर विचार, Jeevan Vichar, जीवन विचार.

ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है
जिसके हज़ारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं


चीज़ो की क़ीमत मिलने से पहले होती है
और इंसान की क़ीमत खोने के बाद


एक बात ज़िन्दगी भर याद रखिये
आपका ख़ुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो
के लिए सबसे बड़ी सज़ा है


Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Ke Vichar
Jivan Ke Vichar

अगर आपको वक़्त का पता नहीं चल रहा है
तो इसका मतलब कि आपका वक़्त अच्छा चल रहा है


ज़िन्दगी में अगर ज़्यादा कठिनाइयां आये तो
उदास मत होना
बस यह बात याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे
एक्टर को ही दिए जाते हैं


नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए तब
इंसान के पास दुआ ही बचती है नसीब बदलने के लिए


मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न
कुछ चुकाना पड़ता है


बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथ दीजिए
कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए


हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा
सब्र रख ऐ दोस्त वक़्त अपना भी आएगा


दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो
सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद कीजिए


अपनी ज़िन्दगी से कभी भी नाराज़ मत होना
क्या पता आपके जैसी ज़िन्दगी दूसरों लोगों के
लिए सपना हो


Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Ke Vichar
Jivan Ke Vichar

अगर अपनी ज़िन्दगी से कभी नफरत हो न
तो एक बार आपने माँ बाप की उन क़ुर्बानियों
को याद कर लेना जो तुम्हारी ख्वाहिशों को पूरा
करने में दी गयी है


अगर ज़िन्दगी में कभी ऐसा लगे कि तुम्हें बहुत
कम मिला है
तो एक बार किसी गरीब बस्ती में चले जाना


ज़िन्दगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है
जिसे हम कल कहते हैं


ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं


हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाज़ा लगा सकतें हैं


Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Ke Vichar
Jivan Ke Vichar

अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की
कोशिश मत करो
बस सही बने रहो गवाही वक़्त खुद देगा


हमेशा समझौता करना सीखो, क्योंकि थोड़ा सा
झुक जाना
किसी रिश्ते का हमेशा के लिए खो देने से बेहतर है


ज़िन्दगी बहुत क़ीमती है
इसे किसी पापा की परी के लिए यूँ बर्बाद न कर


ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी
परिस्थिति को देखकर लें
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुःखी ही रहते हैं


ज़िन्दगी में आप कितने ख़ुश है यह महत्वपूर्ण नहीं है
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आपकी वजह से
कितने लोग ख़ुश हैं


Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Ke Vichar
Jivan Ke Vichar

ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोंगे तो
लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे


ज़िन्दगी कितनी अजीब हो गयी है
ख़ुश दिखना ख़ुश होने से ज़्यादा ज़रूरी हो गया है


ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको
क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है


इंतज़ार मत करो जितना आप सोचते हो
ज़िन्दगी उससे कई गुना तेज़ी से निकलती जा रही है

Jivan Vichar

Jivan Ke Vichar, जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Jivan Vichar, जीवन के विचार, Jeevan Ke Vichar, जीवन के अच्छे विचार, Jivan Par Vichar, जीवन पर विचार, Jeevan Vichar, जीवन विचार.

अपना ज़िन्दगी पर कभी घमंड हो तो एक
चक्कर क़ब्रिस्तान का लगाकर आ जाना
न जाने तुम जैसे कितनो को खुदा ने मिट्टी से
बनाकर मिट्टी में मिला दिया


Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Vichar
Jivan Vichar

ज़िन्दगी के Whatsapp के Last Seen जैसी है
आपको अपनी छिपानी है दूसरों की देखनी है


ज़िन्दगी को ज़्यादा गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है दोस्तों
यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नहीं जाएगा


जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लो
ये ज़िन्दगी भरोसे के क़ाबिल नहीं है


जीवन न तो भविष्य में है और न ही अतीत में है
जीवन तो केवल इसी पल में है जिसे आप जी रहे हो


जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई
बड़ी बात नहीं है
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है
अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है


Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Vichar
Jivan Vichar

वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए
लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए


ज़िन्दगी बर्थडे केक की तरह है आप अपना हिस्सा लें
लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें


ज़िन्दगी तो उसकी है जिसकी मौत पर ज़माना अफ़सोस करें
वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए होता है


ज़िन्दगी दो दिन की है एक दिन आपके हक़ में
एक दिन आपके खिलाफ
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर मत
करना जिस दिन आपके खिलाफ हो उस दिन
सब्र करना


Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Vichar
Jivan Vichar

ज़िन्दगी मैं तो मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का
तू मुझसे जहाँ कहेगी उतर जाऊँगा


ज़िन्दगी जीने के लिए बस एक पल ही काफ़ी है
बशर्ते आपने उसे किस तरह जीया


ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए


अपनी ज़िन्दगी में हर किसी को अहमियत दीजिये
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक़ देंगे


Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Vichar
Jivan Vichar

ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है
अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी है


कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी
ज़िन्दगी बदल देता है इसलिए फैसलों को
अहमियत दीजिए


जब तक यह जान पाते है कि ज़िन्दगी क्या है
तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है


ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है


Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Vichar Hindi
Jivan Vichar Hindi

ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो
सारा आसमान बाक़ी है


किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है


जितने दिन ज़िन्दगी को आपने खुलकर जी
लिया वही दिन आपके हैं
बाक़ी दिन तो कैलेंडर की तारीखें हैं


जीवन बांसुरी की तरह है जिसमे बाधाओं रूपी
कितने भी छेद क्यूँ न हो
लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया उसे जीवन
जीना आ गया


Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Vichar Hindi
Jivan Vichar Hindi

क्या लिखूँ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों
वो लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ करते थे


कहते है ज़िन्दगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का घर है
कुछ नेकियाँ इखट्टा करले ऐ मुसाफिर किसी के
घर खाली हाथ नहीं जाया करते


ज़िन्दगी बड़ी अजीब होती है कभी हार तो कभी
जीत होती है
तमन्ना रखो समुन्द्र की गहराई छूने की किनारो
पर तो बस ज़िन्दगी की शुरुआत होती है

Jeevan Ke Vichar

Jivan Ke Vichar, जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Jivan Vichar, जीवन के विचार, Jeevan Ke Vichar, जीवन के अच्छे विचार, Jivan Par Vichar, जीवन पर विचार, Jeevan Vichar, जीवन विचार.

ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है
फ़र्क सिर्फ इतना है कि कोई दिल से जी रहा है
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है

Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jeevan Ke Vichar
Jeevan Ke Vichar

अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी में आना क़िस्मत होती है
और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर होता है

ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो यारों
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से

ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी
बात पर नाराज़ मत होना
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी कभी
अपने जीने का अंदाज़ मत खोना

एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते हैं

Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jeevan Ke Vichar
Jeevan Ke Vichar

ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पर इतना न इतरा
जो रोक ली मैंने अपनी सांसे तो तू भी चल न पाएगी

रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ

ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो
अगर जीना हो तो आगे देखो

ज़िन्दगी तुझसे एक सबक़ सीखा है मैंने
वफ़ा सबसे करो लेकिन वफ़ा की उम्मीद किसी से न करो

Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jeevan Ke Vichar
Jeevan Ke Vichar

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसी को रहने दो

मोर नाचते हुए भी रोता है और हंस मरते हुए भी गाता है
ये ज़िन्दगी को फलसफा है दुःख वाली रात नींद
नहीं आती और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है

जब तक जीना तब तक सीखना
अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है

हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है
पर महसूस बहुत कम करते हैं

Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jeevan Ke Vichar
Jeevan Ke Vichar

अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं
एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो
हासिल है उसे पसंद करना सीखलो

सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का

ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती है
अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और
इम्तिहान लेकर सबक़ देती है

प्यार, इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं
पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती है

Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jeevan Ke Vichar
Jeevan Ke Vichar

ज़िन्दगी लम्बी होने की बजाय
महान होनी ज़रूरी है

ज़िन्दगी विज्ञान के प्रयोग जैसी है
ज़िन्दगी बार प्रयोग करोगे, पहले से उतनी बेहतर होती जाएगी

इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते हैं
लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती

जो दिल में शिकवा और ज़बान पर शिकायत कर रखते हैं
वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं

Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jeevan Ke Vichar
Jeevan Ke Vichar

लोग कहते हैं वक़्त सब कुछ भुला देता है
लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है
सबकुछ भुला देने की

हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं

हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा
पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा.

अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता.

Jivan Par Vichar

Jivan Ke Vichar, जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Jivan Vichar, जीवन के विचार, Jeevan Ke Vichar, जीवन के अच्छे विचार, Jivan Par Vichar, जीवन पर विचार, Jeevan Vichar, जीवन विचार.

अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई
आपकी बुराई करें
तो लोग उस पर विश्वास न करें

Jivan Par Vichar
Jivan Par Vichar

ज़िन्दगी में एक पार्टनर का होना ज़रूरी है
वरना दिल की बात स्टेटस पर लिखनी पड़ती है

यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते
किसी को अपना कैसे मानेंगे

बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो
वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी

जब कोई आपकी क़दर न करें
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना बेहतर है

Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Par Vichar
Jivan Par Vichar

ज़िन्दगी से शिकवे तो सभी को हैं
मगर जो मौज से जीना जानते हैं वो शिकायतें
नहीं करते

ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये भी है
कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते

बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती

अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती

Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Par Vichar
Jivan Par Vichar

हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद आती हैं
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है

इतना आसान नहीं होता जीवन का किरदार निभा पाना
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए

नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो

तुम्हारी यादों से है मेरी ज़िन्दगी में रौनक
इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं

Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Par Vichar
Jivan Par Vichar

तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन छोड़ देता है

ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें

ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे

जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं

Jivan Ke Vichar – जीवन विचार

Jivan Par Vichar
Jivan Par Vichar

अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं

ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं
नज़ारो की ज़रूरत होती है

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों
इंसान पल भर में याद बन जाता है

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

Jivan Par Vichar
Jivan Par Vichar

ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है

ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना चाहिए
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए

अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो

जीवन के विचार

Jivan Ke Vichar, जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Jivan Vichar, जीवन के विचार, Jeevan Ke Vichar, जीवन के अच्छे विचार, Jivan Par Vichar, जीवन पर विचार, Jeevan Vichar, जीवन विचार.

अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है

जीवन के विचार
जीवन के विचार

भरोसा तो खुद ज़िन्दगी का भी नहीं
और हम इंसान पर कर लेते है।

ज़िन्दगी ने तो बहुत कुछ सहना सीखा दिया
ज़िन्दगी ने तो खुद ज़िन्दगी जीना सीखा दिया।

कभी कभी ऐसा होता है,
हम एक इंसान की वजह से,
जिंदगी में SMILE करना भूल जाते है ।

हजारों उलझने राहों में, और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी, चलते रहिए जनाब।

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

जीवन के विचार
जीवन के विचार

ज़िन्दगी आईना के तरह होती है,
अगर तुम मुस्कुराओ तो ज़िन्दगी मुश्कुराएगी।

ज़िन्दगी के जिस रास्ते पर तु है
अगर उस रास्ते पर तू खुश नहीं है
तो उस रास्ते से चलना ही छोड़ दे
क्योंकि उस रास्ते पर खुश होने का कोई उम्मीद ही नहीं होता।

मंजिल मिल ही जाएगी भटकते ही सही
गुमराह वो है जो घर से निकले ही नहीं।

जहां देखो वहां सब जल्दी में है,
व्यस्त दुनिया में यहां वहां भाग रहे हैं।

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

जीवन के विचार
जीवन के विचार

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती हैं
उसे जिंदगी कहते हैं।

आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते,
लेकिन अपनी आदतें तो बदल सकते है,
और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देगी।

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

जीवन के विचार
जीवन के विचार

कुछ भी आसान नहीं है ज़िन्दगी की राह पर,
पर हिम्मत वालों के लिए सब आसान हो जाता है।

आज तक जिया दूसरों के लिए पर दुःख के
सिवा कुछ नहीं मिला। उम्मीद थी
थोड़ी मुझे प्यार की पर नफरत के सिवा कुछ नहीं मिला।

शीशा कमज़ोर बहुत होता है
लेकिन सच दिखने से घबराता नहीं।

उड़ रही है हर लम्हा ज़िन्दगी परिंदों सी।

टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना
जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं।

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

जीवन के विचार
जीवन के विचार

यह दुनिया ही ऐसी है
यहाँ पे दिल से नहीं
लोग जरुरत से मोहब्बत करते है

जिंदगी जीना तो हर कोई जानता है,
पर कैसे जीना वो बहुत कम लोग ही जनता है।

अगर आप हार से डरते नहीं हैं,
तो ज़िन्दगी से डरने का कोई जरुरत नहीं हैं,
क्योंकि हार से ही लोग जिंदगी जीना सीख जाती है।

आधी ज़िन्दगी गुज़र दी हमने पढ़ते-पढ़ते और सीखा क्या,
बस दूसरों को नीचा दिखाना?

जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना जरुरी है,
क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है।

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

जीवन के विचार
जीवन के विचार

अगर हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना,
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो ईरादे नही।

जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी बड़ी तकलीफे होंगी,
और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी,
उतनी ही बड़ी कामयाबी होगी।

जीवन विचार

Jivan Ke Vichar, जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Jivan Vichar, जीवन के विचार, Jeevan Ke Vichar, जीवन के अच्छे विचार, Jivan Par Vichar, जीवन पर विचार, Jeevan Vichar, जीवन विचार.

काम ऐसा करो की नाम हो जाए।
या फिर नाम ऐसा करो की सुनते हे काम हो जाए।

वो जो शोर मचाते है भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते है,
वही पाते है जिंदगी में कामयाबी,
जो खामोशी से अपना काम कर जाते है।

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

जीवन विचार
जीवन विचार

ज़िन्दगी किसी की आसान नहीं होती है,
इंसान का हौसला उसे जीने की राह देता है।

याद रखो मनुष्य तब तक नहीं हार सकता,
जब तक की वो खुद न हार मान ले।

ज़िन्दगी हमें हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है
जिसे कल कहते है।

ज़िन्दगी तेरा पीछा करने में लोग
इतना चलते है की मर जाते है।

ज़िन्दगी में हर चीज़ की
कोई न कोई वजह ज़रूर होती है।

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

जीवन विचार
जीवन विचार

जिंदगी की राहों में मुस्कुराना सीखो,
हार हो या जीत बस लड़ने का हौसला रखना सीखो,
तबही चलती है ज़िन्दगी।

बस इतनेसी बात याद रख तू,
अगर हमारी तकदीर बदली तो,
ज़िन्दगी क्या, दुनिया बदल दूंगा।

दुनिया की सबसे खतरनाक नदी है
भावना सब बह जाते है इसमें।

ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए
बल्की कुछ ऐसा करो की लोग आपको छोड़ कर पछताए।

देखा है मैने ज़िन्दगी को कुछ इतने करीब से
के तमाम चेहरे लगने लगे है मुझे अजीब से।

ज़िन्दगी मिलती है ज़िन्दगी में बस एक बार,
तो इसे डरकर या मरकर नहीं हँसी ख़ुशी से जीना चाहिए।

आपका दिल जो चाहे वो करो
उसमे ही आपको ख़ुशी मिलती है।

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

जीवन विचार
जीवन विचार

कई रंग हैं ज़िन्दगी के बस उसे देखने का नजरिया चाहिए।
ख़ुशी ही पाओगे इसमें बस उसे पाने का दिल में जज्बा चाहिए।

ना रहो उदास जी लो हर एक पल ख़ुशी से ज़िन्दगी को,
जो ये चला जायेगा तो वापस कभी नहीं आने वाला।

ज़िन्दगी में हमेशा एक ज़ख़्म भरता नहीं है
के दूसरा ज़ख़्म आने की ज़िद्द में लगा रहता है।

जब तक ये ज़िन्दगी समझ आती है
तब तक तो ज़िन्दगी आधी मुकम्मल हो चुकी होती है।

ज़िन्दगी मौका देती है
तो धोखा भी देती है।

जब मनुष्य मन पर अपने अंकुश नहीं कर पाता है,
तो ज़िन्दगी उसके मन पर सिर्फ पछतावे को छोड़ जाता है।

हर एक पल ज़िन्दगी का कुछ न कुछ सभी को सिखा जाता है,
बीता हुआ कल आने वाले कल के लिए बहुत कुछ समझा जाता है।

इस पलभर की ज़िन्दगी में
पलकों पर बिठा कर नज़रों से गिराया जाता है।

जो कुछ भी हूँ आज,
बस आपके बदौलत से हूँ माँ।

मुझे किसी से से डर नहीं लगता जनाब,
बस मोहब्बत से डर लगता है,
क्योंकि टूटा हुआ दिल फिर टूट न जाए!

ज़िन्दगी जीने के रहस्य को किताबों में नहीं पढ़ा जा सकता,
क्योंकि ये सिर्फ अनुभव और बीते कल के समझ से ही मिलता है।

जीवन पर विचार

Jivan Ke Vichar, जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Jivan Vichar, जीवन के विचार, Jeevan Ke Vichar, जीवन के अच्छे विचार, Jivan Par Vichar, जीवन पर विचार, Jeevan Vichar, जीवन विचार.

कहते हैं ज़िन्दगी उसे सुख दुःख होता है जिसमे,
पर सुख तो नाम का दुःख ही होता है इसमें।

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

जीवन पर विचार
जीवन पर विचार

जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है।
हमेशा नासमझ बने रहो।

किसी को बुरे वक़्त पर साथ देना ही
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है।

अगर आप सही हो तो कुछ गलत नहीं होता
लेकिन आप गलत हो तो ज़िन्दगी भर गलत ही गलत होगा।

ज़िंदगी में हर कोई भूल कर जाता है,
न चाहते हुए भी अपने से किसी न किसी को दूर कर देता है!

सब कुछ छोड़ दिया हूँ ज़िन्दगी में
बस जीने का उम्मीद नहीं छोड़ा हूँ।

सोच छोटी नहीं बड़ी होना चाहिए।
ज़िन्दगी बड़ी हसीन है अगर जीने का और सोचने का तरीका अच्छा हो तो।

हर किसी का दिल पैसे से ही नहीं
इनसाननित से भी जीत सकता है।

ज़िन्दगी जीने का बहुत रास्ते है
सही भी है गलत भी है
लेकिन चलने वालो के ऊपर निर्भर करता है।

बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले,
क्योंकि दुनिया अब दिल से नी दिमाग से रिश्ते निभाती है

इंतज़ार मत करो आजकल किसी भी चीज़ का,
जितना तुम सोच रहे हो जिंदगी उस से कहीं तेज़ चल रही है।

कई रंग हैं ज़िन्दगी के बस उसे देखने का नजरिया चाहिए।
ख़ुशी ही पाओगे इसमें बस उसे पाने का दिल में जज्बा चाहिए।

सपनो की ऊंचाई जितनी लम्बी होती है
उतनी ही परेशानियां बड़ी होती है।
पर जिसकी परेशानियाँ बड़ी होती है
उसकी ही सफलता शोर करती है।

कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है।।
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है।

जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे,
वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है।

अपनी खुशियों का राज किसी को न बताये
क्यों की लोग दूसरे के खुशी देख नहीं सकते।

मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ,
सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं,

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

आप अपने भविष्य तो नहीं लेकिन
जीने का तरीका जरुर बदल सकते हो।

सोने से तो बस नींद पूरा होती है
सपना पूरा करने के लिए तो उठना पड़ता है।

ज़िन्दगी एक सफ़र है
अच्छे सोच लेकर चलो
मंज़िल जरूर मिलेगी।

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है।

झूठ भी कितना अजीब है
खुद बोलो तो अच्छा लगता है,
दूसरे बोले तो गुस्सा आता है।

सोने से तो बस नींद पूरा होती है
सपना पूरा करने के लिए तो उठना पड़ता है।

छोटी है ज़िन्दगी
लेकिन हौसला बड़ा रखना चाहिए।

जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Jivan Ke Vichar, जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Jivan Vichar, जीवन के विचार, Jeevan Ke Vichar, जीवन के अच्छे विचार, Jivan Par Vichar, जीवन पर विचार, Jeevan Vichar, जीवन विचार.

किसीका न जान, न दिल, न ज़िन्दगी
कुछ नहीं चाहिए,
मुझे तो बस मुझे प्यार करने वाला एक इंसान चाहिए।

Jivan Ke Vichar – जीवन पर विचार

जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता
खुश रहना ही रास्ता है ।

जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया ।

रिश्ता दिल से निभाता है
दिमाग से नहीं।
मोहब्बत दिलमे में होनी चाहिए,
दिमाग में नहीं।

वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व।

यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो,
और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो।

जब कोई आपकी क़दर ना करे तो।।
उसकी LIFE से दूर चले जाना BETTER होगा।

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नही।

समय दिखाई देता नहीं पर
बहुत कुछ दिखा के चली जाती है।

जो लोग छोटी सी बात पर भी जल्दी रोते है
वास्तव में वो लोग दिल के बड़े सच्चे होते हैं।

ज़िंदगी मे डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सिखाता है
कि अगर तुम बोझ बन जाओगे तो अपने भी तुम्हे गिरा देंगे।

हम नींद में सपने देखते हैं, लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर
अपने सपनों को, पूरा करने का एक मौका देते हैं!

फर्क नहीं पड़ता मुझें, कोई अमीर हो चाहे गरीब हो,
सच्चा इंसान तो वही है,जो किसीके दिल के करीब हो।

स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम।

सच्ची दोस्ती के रंग बड़े पक्के होते है
ज़िन्दगी की धूप में
भी उड़ा नही करते।

चाहे सारी दुनिया तुम्हे बोलने लगे की
तुम हरनेवाले हो तुम हार गए लेकिन तुम तब
तक नहीं हार सकते जब तक तुम खुद हार मान न लो।

कदर वो है जो मौजूदगी में हो,,,
बाद में होने वाले को पछतावा कहते हैं।

दिल से प्रशंसा,
दिमाग से हस्तक्षेप और
विवेक से प्रतिक्रिया देने में ही समझदारी है
वरना मौन ही बेहतर है!

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

मैं कभी भी किसी से नाराज़ नहीं होता
बस ‘ख़ास’ से ‘आम’ कर देता हूँ।

घमंड में मत रहिए, अर्श से फर्श तक
आने में, वक़्त भी नहीं लगता।

मुझे घमंड नहीं किसी भी बात का,
क्यूँकि में जानता हूँ की एक रात
ज़िंदगी में ऐसी भी होगी, जिसके
बाद कोई सवेरा नहीं होगा।

LIFE तो एक PHOTOGRAPHY है,
उसे अच्छी तरह से EDIT करो,
फिर देखना ये दुनिया उसे कितना LIKE करती है।

ज़िन्दगी में अगर गुलाब की तरह खिलना है ऐ दोस्त।
तो कांटों से तालमेल की कला सीखनी होगी।

मूर्ख व्यक्ति दुसरो को
बर्बाद करने की चाहत में
इतना अंधा हो जाता हैं कि
उसको खुद के बर्बाद होने का
पता नही चलता।

यदि मन मे बैर है।
तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाना
सिर्फ एक सैर है।

और पढ़ें : जीवन स्टेटस

याद रखें, जीवन एक अनमोल उपहार है, और इन Jivan Ke Vichar ,जीवन के अच्छे विचार, Jeevan Vichar को अपने कार्यों में शामिल करके, हम अपने जीवन को अधिक उद्देश्यपूर्ण, सार्थक और परिपूर्ण बना सकते हैं। इन जीवन के विचार को प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत बनने दें क्योंकि हम जीवन की यात्रा के उतार-चढ़ाव को नेविगेट करते हैं। इसलिए, आइए ज्ञान के इन शब्दों को अपने दिल के करीब रखें और अपने जीवन को इरादे, उद्देश्य और कृतज्ञता के साथ जिएं।

Leave a Reply