99+ Best Happy Birthday Wishes In Hindi For Friend 2023

 

Happy Birthday Wishes In Hindi For Friend

 दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,

पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।

जन्मदिन मुबारक हो दोस्त

 

वो शरारत, वो मस्तियाँ याद आती है,

एक मीठा सा सुकून दे जाती है, 

पहले भी क्या दिन थे मेरे दोस्त,

हर जन्मदिन पर तेरी याद आती है।

हैप्पी बर्थडे दोस्त

तेरी-मेरी दोस्ती का रिश्ता कुछ खास है,

तू मेरे दिल के सबसे पास है,

जन्मदिन पर तुझे भेज रहा हूं एक खास तोहफा,

क्योंकि मेरे लिए तेरा यह दिन बहुत खास है।

जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,

खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,

कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,

ऐसा आने वाला कल मिले आपको।

जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त

इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,

की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,

तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,

और जो तुम चाहो रब से वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।

जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त

हर साल तुम्हारा bday आता है

और मैं सबसे पहले इस उम्मीद मे wish करता हूँ

की शायद इस बार पार्टी देगा

पर तुम आम का अचार,

कंजूस मेरे यार बस पकोड़े खिलाता है चार।

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,

सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया जन्मदिन

तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।

Happy Birthday to dear Friend

 

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,

चाँद सितारों से सजाए आपको,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।

जन्मदिन की बधाई दोस्त

 

हाथ से हाथ मिला है,

मुझे तेरा साथ मिला है,

सुक्रिया उस रब का,

मुझे तेरे जैसा यार मिला है।

HAPPY BIRTHDAY

 

फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका,

तारों की दुनिया में खूबसूरत सवेरा हो आपका,

हमारी दुआ है आपके जन्मदिन पर,

ऐ मेरे अजीज दोस्त,

हमसे भी प्यारा जीवन हो आपका।

ऐ मेरे अजीज आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,

ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,

दामन भी छोटा लगने लगे,

इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।

जन्मदिन की बधाई दोस्त

 Birthday Wishes For Friend In Hindi

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,

चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,

हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,

पर ईश्वर करे सारा जहान हो आपका।

जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनाएं दोस्त

हँसते रहें आप करोड़ों के बीच,

खिलते रहे आप लाखों के बीच,

रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,

जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच।

जन्मदिन मुबारक दोस्त

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,

अपने दोस्त को क्या उपहार दू,

कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।

जन्मदिन मुबारक हो दोस्त

फूलों ने खिलखिलाती मुस्कान भेजी है,

सूरज ने सुबह का सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,

दिल से मैंने अपने दोस्त को ये पैगाम भेजा है।

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,

ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,

सारी ज़िन्दगी देंगे खुशियाँ आपको

और वो खुशियाँ होंगी प्यारी प्यारी।

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,

खुशियाँ तेरे साथ और तू मेरे साथ रहे,

तु सलामात रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ।

Happy Birthday to dear Friend.

तुझ से ही जिंदगी का ये तराना है,

तुझ से ही जिंदगी का ये हँसाना है,

ऐ दोस्त यही तेरी दोस्ती का फसाना है।

हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी दोस्त

आपके पास दोस्तों का खज़ाना है,

पर ये दोस्त आपका पुराना है,

इस दोस्त को भुला न देना कभी,

क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।

हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी दोस्त

हमारी तो दुआ हैं कोई गिला नहीं,

वो फूल जो आज तक खिला नहीं,

खुदा करे आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,

जो आज तक किसी को कभी मिला नही।

जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त

हर मुश्किल आसान हो,

हर पल में खुशियाँ हो,

हर दिन आपका खुबसूरत हो,

ऐसा ही पूरा जीवन हो,

हर दिन मेरी यही दुआ हो,

ऐसी ही आपका हर जन्मदिन हो।

जन्मदिन की बधाई मेरे यार

Best Friend Birthday Wishes In Hindi 

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो;

तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,

कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,

कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।

जन्मदिन की बधाई!

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;

चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;

देता है दिल यह दुआ आपको;

ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।

जन्मदिन मुबारक़

मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा;

जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा;

दुखो की कभी काली रात ना आये;

खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा;

मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा।

HAPPY BIRTHDAY

फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,

तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा

उम्र आपकी हो सूरज जैसी,

याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,

ये शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार,

और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…

मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से

ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं

के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से

आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!

Happy Bday Dost

आप है तो जीवन की हर राह आसान है,

आप है तो हर पल कुछ खास है,

आपको आपके इस शुभ दिन की ढेरो बधाईयां।

जिस तरह पहाड़ अपनी जगह में अटल रहता है

उसी तरह आप भी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अटल रहते हैं।

आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।

आप वो रेस के घोड़े है जो कभी हार नहीं मानता है

और मैं भगवान से दुआ करता हूँ की आप ऐसे ही स्वस्थ रहे और जिंदगी की हर रेस जीते।

Happy Birthday

हमारी एक प्यारी सी दुआ  है,

आपकी हर दुआ पुरी हो,

जो प्यारी चाहते होती है सपनों में,

वो सारी चाहते आपकी पुरी हो…

 Friend Birthday Shayari

आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”

क्यूँकि आप होते हैं सबके

दिल के “पास”…

और आज पूरी हो आपकी

हर “आस”..

HAPPY BIRTHDAY

जिंदगी भर #खुशियां मिले #आपको,

खुदा से #रहमत और #प्यार मिले आपको,

आपके होठों #पर बनी रहे# हमेशा #मुस्कान

इतनी खुशियां मिले आपको।

**** जन्मदिन की बधाई ****

एक इशारे में तेरे मै जान लुटा दूंगा,

तेरे ख्वाबो को हकीक़त मै बना दूंगा.

Wish you a Very Very Happy Birthday Mere Bhai…

स्वर्गलोक से इंद्रदेव,

बैकुंठ से विष्णुजी,

कैलाश से महादेव,

ब्र्म्हलोक से ब्र्म्हाजी,

और पृथ्वी लोक से हम,

आपको जन्मदिन के लिए शुभकामनाए देते है !!!

जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,

दूँ क्या उपहार तुम्हें,

बस प्यार से स्वीकार कर लेना,

हमारी ओर से ढेर सारा प्यार तुम्हें…..

Happy Birthday ToYou

तुम्हारे इस जन्मदिन पर

मैं दुआ करता हूं

कि तुम अपनी जवानी ईमानदारी के साथ गुज़ारो,

धीरे धीरे खाओ और

अपनी उम्र के बारे में

झूठ बोलना भी सीख जाओ।

जन्मदिन मुराबक हो दोस्त !

मैं तुम्हारे लिए एक महंगा गिफ्ट लेने जा रहा था

कि तभी अचानक मुझे

ख्याल आया की तुम अब बूढ़े हो चुके हो।

मैं तुम्हें पिछले जन्मदिनों पर

भी बहुत सारे गिफ्ट दे चुका हूं।

इसलिए इस बार मैं अपनी दुआएं और

प्यार तुम्हे भेज रहा हूं।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर बार तुम्हारे लिए तोहफा लाना भूल जाता हूँ

लेकिन मैं जानता हूँ कि

तुम मेरे शुक्रगुजार रहते हो क्योंकि

केक काटते वक़्त

मैं हर बार तुम्हारे साथ होता हूँ।

मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक।

दुआएं खुशिया मिले आपको,

खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,

आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान

इतनी खुशिया मिले आपको.

जन्मदिन के यह खास लम्हें आपको मुबारक हो!!

आँखों में बसे नए ख्वाब आपको मुबारक हो!!

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज!!

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात आपको मुबारक!!

जन्मदिन की शुभकामनाएं!!

Birthday Wishes For Friend

आपके आँखों में सजे हो जो भी सपने

और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं

दुआ है ये हमारी की आज के दिन वो सब सच हो जाये

जन्मदिन की बहुत बहुत सुभकामनाएँ मेरी जान

सूरज रौशनी ले कर आया,

और चिड़ियों न गाना गाया,

फूलों ने हंस हंस कर बोला,

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया….

ख़ुशी क्या है मुझे नहीं मालूम, ख़ुशी

कहां है मैं नहीं जानता लेकिन जब मैं

तुम्हें देखता हूँ तो तुम्हारे हर रूप में

ख़ुशियां नज़र आती हैं। तुम्हारे साथ मैंने

जो हसीं पल बिताए मैं उनकी कल्पना तक

नहीं कर सकता था

हैप्पी बर्थ डे टू यू माय बेस्ट फ्रेंड।

 

आज हमारी दोस्ती का एक और साल

पूरा होने के जश्न का दिन है। आज वक़्त है गुजरे

हुए साल के यादगार लम्हों को याद करने का

मैं सिर्फ तुम्हें ये याद दिलाना चाहता हूँ कि

तुम मेरे लिए सबसे ख़ास हो

हैप्पी बर्थ डे टू यू माय बेस्ट फ्रेंड।

 

तुम्हारा ये साल बेमिसाल दोस्ती का गवाह बने

कभी कोई दिन ऐसा न आये जब तन्हाई तुम्हारे पास हो

तुम्हें तन्हाई का एहसास भी न हो

मेरे सबसे प्यारे दोस्त को

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

 

मैं नहीं जानता की कल क्या होगा

और हम दोनों कहां होंगे। पर आज मैं तुम्हें

बताना चाहता हूं कि तुमने मुझे अनगिनत

अनमोल पल दिए हैं। मैं जिंदगी में एक पल

के लिए भी इन लम्हों को नहीं भुला पाऊंगा

शुक्रिया दोस्त। 🎂 जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।🎂

 

तुम्हारे पास नहीं होता हूँ तो जिंदगी उदास होती है

तुम सचमुच पूरी दुनिया से अलग हो, तुम्हारे साथ

मुझे हर दिन खूबसूरत लगता है। शुक्रिया मेरे दोस्त

मेरी जिंदगी में मस्ती के रंग घोलने के लिए

दुआ करता हूँ कि तुम हमेशा इसी तरह लोगों की

जिंदगी खुशियों से रोशन करते रहो

हैप्पी बर्थ डे टू यू!

 

इस जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ बिताए खूबसूरत

लम्हों को याद करता हूँ। तुम मेरे सबसे प्यारे

दोस्त हो। आने वाला साल भी खुशियों और

उमंगों भरा हो, यही मेरी कामना है

मेरे सबसे प्यारे दोस्त को

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

 

आज का दिन सिर्फ तुम्हारे लिए ही नहीं

मेरे लिए भी बहुत खास है क्योंकि आज के

दिन ही मेरा सबसे प्यारा दोस्त इस

जहाँ में आया था। अगर ये दिन न

आया होता तो मेरी जिंदगी से आधी

खुशियाँ हवा हो गईं होतीं। मैं तुम्हारा

बहुत आभारी हूं मेरे दोस्त

हैप्पी बर्थ डे टू यू

 

तुम्हारी दोस्ती के तोहफे के आगे

दुनिया का हर तोहफा बेकार है। मेरा बेस्ट फ्रेंड

बनने के लिए बहुत शुक्रिया

ऊपरवाला तुम्हें दुनिया की हर ख़ुशी दे

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो।

 

बेस्ट फ्रेंड बुरे वक़्त में भी उसी तरह

साथ निभाता है जैसे अच्छे वक़्त में

आज इस खास दिन पर मैं तुम्हें सिर्फ

इतना बताना चाहता हूँ कि मेरे पास आज

के कारण ही हैं जो आज के दिन ही इस

दुनिया में आया था। मैं तुम्हारी

लंबी उम्र की दुआ करता हूँ

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

आज का ये दिन सिर्फ तुम्हारा जन्मदिन ही

नहीं बल्कि हमारी दोस्ती का जश्न मनाने का

भी दिन है। मुझे ख़ुशी है कि तुम्हारे जैसा

इंसान को मैं अपना बेस्ट फ्रेंड कह सकता हूँ

हैप्पी बर्थ डे टू यू डियर

Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

तुम्हारे जैसा दोस्त पाकर मुझे कितनी

ख़ुशी होती है ये बयां करने के लिए मेरे

पास शब्द नहीं हैं। दुआ करता हूं कि तुम्हारा

ये जन्मदिन तुम्हारे लिए दुनिया की

सारी खुशियाँ लेकर आए

 

मैं दुआ करता हूं कि ऊपरवाला तुम्हारी जिन्दगी को

खुशियों से भर दे। तुम्हारा हर अरमान पूरा हो

हैप्पी बर्थ डे डियर, पार्टी देना मत भूलना

🎂जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक!🎂

 

ये मायने नहीं रखता की तुम कहां हो

या तुम क्या कर रहे हो, तुम हमेशा वहां

मेरे साथ थे जहां मुझे तुम्हारी जरूरत थी

मेरे लिए तुम मेरे परिवार से भी बढ़कर हो

हम खून के रिश्तों से भले ही न बंधे हों

पर दोस्ती की डोर से हमेशा बंधे रहेंगे

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

क्या तुम्हे ये एहसास है की जब तुम मेरे

साथ होते हो तो किसी और की मुझे

जरूरत नहीं होती। साफ़ जाहिर है कि तुम ही

मेरी दुनिया हो। तुम्हारी वजह से ही मेरी

यह दुनिया इतनी खूबसूरत है

इस जहाँ में कोई भी तुम्हारी

जगह नहीं ले सकता

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूँ कि

तुम सदा जवान रहो, तुम्हें एक खूबसूरत

पत्नी का साथ मिले, तुम्हारे ढेरों बच्चे पैदा हों

और तुम सब हमेशा उछल उछाल कर खुश रहो

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

इससे पहले की जलती मोमबत्तियाँ

केक को पिघला दें, तुम्हें जो मांगना

हो वह मांग लो। तुम्हारी हर मनोकामना पूरी हो

इसी दुआ के साथ 🎂 जन्मदिन की

ढेर सारी शुभकामनाएं।🎂

 

आज के इस जन्मदिन पर जब तुम बूढ़े

हो रहे हो तो मैं दुआ करूंगा कि तुम्हारे सिर

पर जल्द सफ़ेद बाल भी उग आएं। ऊपरवाला

तुम्हारी बुद्धि में भी कुछ इजाफा करे

हैप्पी बर्थ डे टू यू डियर!

 

तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूं

कि तुम अपनी जवानी ईमानदारी के साथ

गुज़ारो, धीरे धीरे खाओ और अपनी उम्र के

बारे में झूठ बोलना भी सीख जाओ

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

मैं हर बार तुम्हारे लिए तोहफा लाना

भूल जाता हूँ लेकिन मैं जानता हूँ कि

तुम मेरे शुक्रगुजार रहते हो क्योंकि

केक काटते वक़्त मैं हर बार तुम्हारे

साथ होता हूँ। मेरे प्यारे दोस्त को

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।

Friend Birthday Wishes  Hindi 

मैं तुम्हारे सफेद बालों का दिल

से सम्मान देता ह

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

 

अच्छा रहेगा कि तुम जवां रहने का

नया तरीका ढूंढ़ लो क्योंकि

तुम एक साल और बूढ़े हो गए हो

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

 

हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा

खूबसूरत नज़र आते हो लेकिन मैं

हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूँ

मज़ाक कर रहा हूँ

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

क्या इस बार भी तुम अपना बर्थडे

मना रहे हो? शायद तुम्हें अभी तक

यह एहसास नहीं ही कि जन्मदिन सिर्फ

बुढ़ापे का अहसास कराने का दिन है

फिर भी तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

इससे पहले कि सूरज उग जाए

इससे पहले कि मुर्गा पहली बांग दे

मैं तुम्हें सबसे पहले बर्थ डे विश कर रहा हूँ

🎂हैप्पी बर्थ डे टू यू!🎂

 

ये जन्मदिन तुम्हारे लिए हर साल

से ज्यादा खुशियाँ लेकर आए

इस जहाँ के सबसे चमकते सितारे

को जन्म दिन बहुत-बहुत मुबारक हो।

 

तुम्हारे जन्मदिन पर मेरी दुआ है कि

तुम्हारा दामन हमेशा प्यार और

खुशियों से भरा रहे, तुम्हारा हर सपना

साकार हो जाए, किस्मत खुद चलकर

तुम्हारा दरवाजा खटखटाये

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

 

आज तुम्हारा दिन है, सारे बंधन तोड़ दो

अपनी उम्र से भी बढ़कर शरारतें करों

और जितना तुम्हें मिला है उससे कहीं

अधिक मांगो। ये सब तुम अपने जन्मदिन

पर ही कर सकते हो। इसलिए तुम्हें ये

जन्मदिन और आने वाला साल

बहुत बहुत मुबारक हो।

 

तुम्हें आगे बढ़ता देख मुझे कितनी ख़ुशी होती है

Dost इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है

दुआ है कि तुम्हें दुनिया की हर नेमत मिलें

जन्मदिल की हार्दिक मुबारकबाद

 

आज दिन है गुब्बारे और रंग बिरंगे कागजों

को उड़ाने का, आज दिन है यमी केक खाने का

आज सारे बंधन तोड़ दो। खुलकर मस्ती करो

जमकर पार्टी कर इस दिन को यादगार बना दो

Happy Birthday to You My Best Friend

 

ये जन्मदिन तुम्हारे लिए न सिर्फ खुशकिस्मती

और धन लेकर आए बल्कि तुम्हें सच्चा प्यार

और भी अच्छे दोस्त मिलें

🎂जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।🎂

 

तुम्हारे लिए ये दिन खुशियों और

प्यार से भरा हो। तुम्हारे चारों ओर

बस प्यार ही प्यार हो। ये साल तुम्हारे लिए

सौभाग्य, समृद्धि और अच्छे दोस्तों की सौगात लाये

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

 

आज के दिन तुम्हें इतनी खुशियाँ मिलें

जितनी आज तक कभी न मिली हों

आने वाले साल में तुम्हें वो तोहफे और

खुशियां मिलें जिसकी तुमने कभी कल्पना

भी न की हो। ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

🎂जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।🎂

 

अक्सर ये मुमकिन नहीं होता कि जो Dost हमारे

लिए बहुत ख़ास है उसे रोज उसकी अहमियत

का एहसास दिलाया जा सके। मैं तुम्हें ये

रोज याद दिला सकूं या न दिला सकूं पर

आज तुम्हारे जन्मदिन पर मुझे ये मौका मिला है

यह कहने का कि तुम मेरे लिए बहुत ख़ास हो

जन्मदिन की दिली मुबारकबाद।

Best Friend Birthday Wishes Hindi 

इस खास दिन मैं दुआ करता हूं कि गुजरे हुए

कल में तुमने जो कुछ भी खोया है वो वापस

मिले और आने वाले कल में जिंदगी को और

भी हसीं बनाने के नए मौके भी मिलें। तुम्हारा

आज भी खुशियों से भरा रहे।

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

तुम्हारे जन्मदिन पर मैं तुम्हें तीन विशेज के

साथ तीन बैलून भेज रहा हूं। पहली विश ये है

कि ये बर्थडे तुम्हें एक प्यारी सी नई सीख देकर

जाए। दूसरी विश है कि ये दिन इस तरह यादगार

बन जाए की जब भी तुम इसे याद करो तुम्हारा

चेहरा खिल उठे और तीसरी दुआ ये कि तुम्हारा

हर दिन आज के दिन की तरह ही हो

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

 

तुम्हारा ये जन्मदिन किरणों की तरह रोशन हो

इंद्रधनुष की तरह मुस्कुराये और

बारिश की बूंदों की तरह खिलखिलाए

मैं ये भी दुआ करता हूं कि तुम्हारे

बर्थ डे केक की हर एक्स्ट्रा कैंडल

तुम्हारे लिए खुशियों की वजह बन जाए

हैप्पी बर्थ डे टू यू!

 

तुम्हें तहे दिल से ढेर सारा प्यार

तुम्हें हमेशा सबका साथ मिले। हर

पल तुम्हारे अपने तुम्हारे पास हों

इस जन्म दिन पर बस यही दुआ है मेरी

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

 

तुम्हारे इस बर्थ डे पर मैं दिल से तुम्हें ढेर

सारी शुभकामनाएं और दुआएं देता हूं

मैं ऊपरवाले से प्रार्थना करता हूं कि इस

जन्मदिन पर तुम्हें उम्मीदों से बढ़कर सब कुछ मिले

ये जन्मदिन तुम्हें बहुत बहुत मुबारक हो।

 

क्या तुम्हें पता है कि बर्थ डे विश करने वाले

अपने दोस्त को तुम सबसे अच्छा रिटर्न

गिफ्ट क्या दे सकते हो? जिस काम की

कभी तुम्हारे दोस्त ने उम्मीद भी नहीं

की हो, उसे पूरा कर दो। इससे बढ़कर

कोई रिटर्न गिफ्ट नहीं हो सकता

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

Leave a Reply