15+ Best Independence Day Quotes In Hindi With Images 2021

नमस्कार दोस्तों ,आज हमने आपके लिए भारत के स्वतंत्रता दिन के शुभ अवसर पर Independence Day Quotes लेकर आये हें ।आप सबको तो  पता ही होगा की हर साल भारत में १५ अगस्त  को स्वतंत्रा दिवस मनाया जाता है। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को 200 साल ब्रिटिश राज की गुलामी से आजादी मिली थी। इसलिए भारत इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है।

हमे आशा हे की आपको ये Independence Day Quotes पसंद आये होंगे। इसे अपने दोस्तों के साथ शेअर करके उन्हें भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीजिए। 

Independence Day Quotes In Hindi 

गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा,

चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा। – Happy Independence Day


तिरंगा ही आन है, तिरंगा ही शान है, और 

तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है। – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Quotes In Hindi  With Images

अब लगता है की देश के नागरिक को फिर जागना पड़ेगा, 

अनुशाशन का डंडा फिर से घुमाना पड़ेगा, 

और देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करना पड़ेगा। – Happy Independence Day


जहाँ हर धर्म और हर मज़हब के लोगों को अपने-अपने 

हिसाब से जीने की आज़ादी है वही मेरा देश हिन्दुस्तान है। – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Independence Day In Hindi 

जहाँ इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है 

वही मेरा देश हिन्दुस्तान है। – Happy Independence Day


शहीदों ने अंग्रेज़ों से जंग लड़ के देश को गुलामी से निकाला, 

हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ के देश को गरीबी से निकालना है। – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Status In Hindi 

खुश नसीब है वो जिनका खून देश के काम आता है, 

हर किसी के हिस्से में ना ये मुकाम आता है। – Happy Independence Day


देश की आन से हमारी आन बढ़ती है, 

देश की शान से हमारी शान बढ़ती है। – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Wishes In Hindi 

तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है, 

हम भारतीयों की जान है। – Happy Independence Day


नए पीढ़ी पर आज काम करेंगे तो कल आगाज आयेगा, 

तभी तो देश का हर एक बच्चा अपनी हुनर का इंकलाब लाऐगा। – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

15 August Quotes In Hindi 

तेरे पीछे पूरा देश खड़ा है, 

आवाम पर तुझ पर पूरा भरोसा है। – Happy Independence Day


वतन पर फ़ना होने की इजाज़त ना कोई ले सकता है 

ना कोई दे सकता है, वतन का राब्ता तो रूह से होता है। – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Independence Day Quotes In Hindi 

मेरा “हिंदुस्तान” महान था, 

महान है और महान रहेगा। – Happy Independence Day


देश के हर बीमारी का जड़ भ्रष्टाचारी है। – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Independence Day Thought In Hindi 

वर्षों पुरानी हमारी कहानी है, करते सब हम मेहरबानी है, 

हमारी पहचानी ये है की हम हिन्दुस्तानी है। – Happy Independence Day


अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं, 

इसीलिए मेरा भारत महान हैं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो 


हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… 

दुश्मनों से सीधी बात करती है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

Independence Day Massage In Hindi 

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे,

आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें|

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|


आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,

जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,

किस कदर खुशनसीब है वो लोग,

जिनका लहू भारत देश के काम आया है

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें.


दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं..!!

जय हिन्द, जय भारत

Happy Independence Day Wishes In Hindi 

ये धरा है भारत भूमि हमारी,

माँ भारती को🙏 प्रणाम हम करते हैं|

देश हित मे छोड़कर स्वार्थ सब,

देशभक्ति का🙏 संकल्प हम करते हैं| स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|


कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

तो कुछ नशा तिरंगे की आन हैं ,

हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,

ताकि ये नशा हिंदुस्तान की शान का है| स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,

जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।


जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,

माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं,

देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं

| स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|

Independence Day Images In Hindi 

देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

सबसे महान मेरा देश

जिस का नाम हिंदुस्तान हैं |

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|


जिक्र अगर #हीरो का होगा, 

तो नाम #हिंदुस्तान के #वीरों का होगा। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|


है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर,

इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,

है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय,

जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!!


वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान

15 August Wishes In Hindi 

हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… 

लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई 

हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द


आओ झुक कर सलाम करे उनको… 

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा

ये मुल्क मेरी जान है

इसकी रक्षा के लिए

मेरा दिल और जां कुर्बान है.


चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,

इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,

मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,

कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.

Independence Day 2021 Quotes In Hindi 

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।


लड़ें वो वीर जवानों की तरह,

ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,

मरते-मरते भी मार गिराए,

तभी तो देश आज़ाद हुआ.


ना मरो सनम बेवफा के लिए,

दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,

मरना हैं तो मरो वतन के लिए,

हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए


देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

Happy Independence Day In Hindi Status

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं..


हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं


आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,

तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है


लड़ें वो वीर जवानों की तरह,

ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,

मरते-मरते भी मार गिराए,

तभी तो देश आज़ाद हुआ…

Happy Independence Day Quotes Hindi 

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।

और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।


फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, 

ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !


दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं


संस्कार, संस्कृति और शान मिले… 

ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले… 

रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर… 

मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।

Independence Day  Hindi Quotes

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,

मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,

शांति प्रेम की देता शिक्षा,

मेरा भारत सदा सर्वदा..


सुन्दर हैं जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैं

जहा जाती-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा हैं

निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण वो भारत देश हमारा है


भारत माता तेरी गाथा

सबसे ऊँची तेरी शान

तेरे आगे शीश झुकाएं

दें तुझको हम सब सम्मान…


कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं..

Independence Day Shayari 

गूँज रहा हैं दुनिया में भारत का नगाड़ा

चमक रहा आसमा में देश का सितारा

आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ

की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा


भूल ना जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान

इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान

आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ

की बनाएंगे देश भारत को और भी महान


चलो फिर से वो नजारा याद करले,

सहीदो के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,

जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,

देसभक्तो के खून की वो धारा याद करले.


ये बात हवाओ को बताये रखना,

रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना.

लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,

ऐसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना

जय हो इंडिया

Independence Day Shayari In Hindi 

अलग है भाषा धरम जात

और प्रांत भेष परिवेश

पर हम सबका एक ही गौरव

राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ


काँटों में भी फूल खिलाएं

इस धरती को स्वर्ग बनाएं,

आओ, सबको गले लगाएं

हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना

Leave a Comment